Search

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ज्यूरिख, विश्व आर्थिक फोरम में लेंगे हिस्सा

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक फोरम में शामिल होने के लिए गुरुवार को ज्यूरिख पहुंचे. वहां एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत मृदुल कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत किया. सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि राजदूत मृदुल कुमार से मिलकर अत्यंत प्रसन्नता हुई. मैं प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए समावेशी विकास पर केंद्रित बैठक में झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं. खनिज संपदा से भरपूर झारखंड राज्य खनन, विनिर्माण, अवसंरचना और हरित ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश के व्यापक अवसर प्रदान करता है. 

 

दावोस में होगी विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक होगी. इसका उद्देश्य निवेश की संभावनाओं से लबरेज झारखंड को एक प्रमुख निवेश का गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना है. वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष लोगों के साथ संवाद स्थापित करना है. राज्य के फोकस एरिया में निवेश के नए अवसरों को आगे बढ़ाना है. इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा होगी. झारखंड की छवि को इंफिनिट ऑपरच्यूनिटी स्टेट के रूप में प्रस्तुत करने पर विशेष फोकस रहेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp