Latehar : पूर्व सैनिकों ने लातेहार के शहर के कारगिल पार्क में थल सेना दिवस मनाया. समारोह में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व सैनिकों ने रक्तदान कर शहिद सैनिकों को नमन किया. पूर्व सैनिक मुरारी व किशोर कुमार उरांव ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर सैनिकों का सम्मान के साथ-साथ शहीद जवानों को याद करना है.
कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर किया गया. किशोर कुमार उरांव ने देश की थल सेना के शौर्य, बलिदान व अनुशासन पर प्रकाश डाला. कहा कि भारतीय थल सेना देश की सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है और उसके जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. समारोह में सामूहिक राष्ट्रगान ने वातावरण में देशभक्ति की भावना भर दी.
इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक बलिराम सिंह, ब्लड बैंक के विनय कुमार सिंह, समाजसेवी मृणाल कुंवर, श्याम सुंदर प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सैनिक व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment