Search

दिल्ली के मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजरों ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, आप विधायक का विरोध काम न आया

NewDelhi : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की टीम आज मंगलवार को बुलडोजर लेकर मंगोलपुरी और न्यू फ्रेडंस कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची. बता दें कि नगर निगम ने यहां शाहीन बाग वाली गलती नहीं दोहराई. टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची . खबर है कि SDMC के कर्मचारी लाल रंग का रिबन लगाकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर अभियान चलाया. जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगोलपुरी में बुलडोजर चलवाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर पहुंचने के पहले ही इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी, ताकि कोई बवाल न हो. दिल्ली पुलिस ने एमसीडी की टीम को पूरी सुरक्षा प्रदान की है. इसे भी पढ़ें : हिंदुओं">https://lagatar.in/minority-status-for-hindus-in-states-modi-government-said-in-sc-will-have-to-talk-to-the-states/">हिंदुओं

को राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा? मोदी सरकार ने SC में कहा, राज्यों से बात करनी होगी

SDMC की टीम रिबन लगा कर पहुंची

SDMC की टीम रिब न लगा कर पहुंची है. सूत्रों के अनुसार टीम द्वारा रिबिन लगाने का डिसीजन इसलिए लिया गया है, जिससे आम लोग और MDMC कर्मचारी अलग पहचान में आ सकें और हंगामा होने की स्थिति में पुलिस को एक्शन लेने में कोई कन्फ्यूजन न हो. खबर है कि बुलडोजर ने आते ही अवैध दुकानें तोड़ना शुरू कर दी . हालींकि दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटाना खुद शुरू कर दिया था. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jk-lg-manoj-sinha-offers-prayers-at-8th-century-martand-sun-temple-asi-objected/">जम्मू-कश्मीर

: एलजी मनोज सिन्हा ने 8वीं शताब्दी के मार्तंड सूर्य मंदिर में पूजा की, ASI ने एतराज किया

घरों के बाहर बनी पार्किंग, बाउंड्री और अन्य निर्माण तोड़े गये

शुरू में पटरी दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया. उसके बाद बुलडोजरों ने घरों के बाहर किये गये अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया. इस क्रम में घरों के बाहर बनी पार्किंग, बाउंड्री और अन्य निर्माण तोड़े गये. जान लें कि निगम द्वारा दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चार से 13 मई तक अतिक्रमण अभियान का पहला चरण चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वह कल सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. लोकिन लोगों के विरोध के कारण टीम अतिक्रमण नहीं हटा पायी थी. इसे भी पढ़ें :  EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-inquiry-report-pooja-singhals-husbands-land-case-pulse-hospital-missing/">EXCLUSIVE:

पूजा सिंघल के पति के PULSE अस्पताल के जमीन मामले की जांच रिपोर्ट गायब!

लोगों ने अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरू कर दिया 

न्यू फ्रेडंस कॉलोनी पहुंचे बुलडोजर को देखकर लोगों ने अपना अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरू कर दिया था. लोगों का कहना था कि हम अपना अतिक्रमण खुद हटा लेंगे, यहां बुलडोजर नहीं चलायें, लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. यहां लोगों ने सड़क पर पक्का निर्माण कर लिया था. लोगों ने दुकान बनाकर सीमेंट कंक्रीट से पक्का निर्माण किया था. इसे बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है. लोगों ने बुलडोजर देखकर अपनी दुकानें हटाकर उनका सामान पार्क में छिपा दिया था. MCD की टीम ने पार्क से सामान जब्त कर लिया. जो ट्रक वह मलबा भरने के लिए लाये थे, उसमें यह सामान भरकर ले गये. SDMC का बुलडोजर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से पहले गुरुद्वारा रोड पहुंचा और यहां रास्ते से अतिक्रमण हटाते हुए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचा. SDMC ने कल ही यहां 11 बजे से कार्रवाई का ऐलान किया था.

हम सड़कों पर काम कर रहे, धर्म विशेष पर नहीं 

SDMC सेंट्रल जोन के अध्यक्ष राजपाल सिंह ने अतिक्रमण अभियान को लेकर कहा कि लोगों का आरोप रहता है कि हम धर्म विशेष पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. जनता के जो अधिकार हैं, हम उसके लिए काम करते हैं. बच्चों की स्कूल बसें, फायर टेंडर आने के लिए सड़कें बाधित नहीं होनी चाहिए, हम इसके लिए काम कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायक को पुलिस ने हटाया

गुरुद्वारा रोड पर जैसे ही बुलडोजर पहुंचा, आम आदमी पार्टी के मंगोलपुरी विधायक मुकेश अहलावत मौके पर पहुंच गए और बुलडोजर के आगे खड़े हो गये. उनका कहना था कि जब लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं तो बुलडोजर की क्या जरूरत है. इस पर पुलिस ने पहले उन्हें पकड़कर गाड़ी में बैठाया, फिर वहां से जाने को कहा, पुलिस की सख्ती देकर विधायक वहां से चले गये.

सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार

सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की मुहिम के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी (CPIM) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दी. सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए दखल देने से इनकार कर दिया कि याचिका किसी भी प्रभावित पक्ष की बजाय एक राजनीतिक दल ने दायर की है. कोर्ट ने कहा कि अदालत को इन सब के लिए मंच नहीं बनाया जाना चाहिए. कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम से प्रभावित लोगों से हाईकोर्ट जाने को कहा था.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp