वॉक-इन इंटरव्यू के जरिये 26, 27 और 28 अप्रैल को होगा चयन
रिम्स में रिक्तियां भरने के बाद रिम्स की स्वास्थ्य सुविधाएं कई मायनों में उन्नत मेडिकल संस्थानों जैसी हो जायेंगी. राज्य के कोने-कोने से इलाज कराने रिम्स पहुंचने वालों के लिए ससमय इलाज कराना बेहद आसान हो जाएगा. रिम्स के लिए निकाली गईं रिक्तियों में पदानुसार आरक्षण का प्रावधान लागू है. चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिये 26, 27 और 28 अप्रैल को होगा. पदों के हिसाब से योग्यता, अनुभव और आयु निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी रिम्स की वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/पर उपलब्ध है.
सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट के पद
रिम्स के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट पद के लिए है. इसकी संख्या 62 है. उसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 43 और एडिशनल प्रोफेसर के लिए 9 पद हैं. इसके अतिरिक्त जेनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 5, सीनियर रेजिडेंट (ट्रामा सेंटर) के लिए 14, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिटी) के लिए 14 और विभिन्न विभागों में ट्यूटर की नियुक्ति के लिए 32 पद हैं. इसे भी पढ़ें – मेयर">https://lagatar.in/why-is-mayor-asha-lakra-accusing-municipal-commissioner-mukesh-kumar-of-corruption-there-is-a-case-of-48-schemes-worth-48-crores/">मेयरआशा लकड़ा क्यों लगा रही हैं नगर आयुक्त मुकेश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप, 48 करोड़ की 48 योजनाओं का है मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment