Search

बुंडू :   मोबाइल टावर से चोरी हुए तार और बैटरी बरामद, स्कॉर्पियो सहित दो गिरफ्तार

Bundu :   सोनाहातु थाना क्षेत्र के जिंतुडीह गांव  के पास से पुलिस ने स्कॉर्पियो सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो से तांबे की तार और चार बैटरी भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार, रांची एसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सुचना मिली थी कि एयरटेल के मोबाइल टावर में गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की जा रही है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने इसकी सूतना बुंडू डीएसपी को दी.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, दो फरार  

बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिंतुडीह गांव के बाहर झाड़ी के पास एक स्कॉर्पियो (JH01V 5370) देखा गया. पुलिस को देखकर स्कॉर्पीयो में बैठे चार लोग भागने लगे. जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो लोग भागने में सफल रहे. इसे भी पढ़े : Pegasus">https://lagatar.in/mamta-government-backfoot-on-on-pegasus-supreme-court-put-a-full-stop-on-bengals-inquiry-committee/">Pegasus

पर ममता सरकार बैकफुट पर, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की जांच कमेटी पर फुल स्टॉप लगाया

पतरातु पिठोरिया के रहने वाले है चोर

पुलिस ने स्कॉर्पियो से 150 मीटर तांबे की तार और चार बैटरी बरामद की. पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधियों ने अपना नाम मो. फिरोज और जमरूद्दीन बताया. दोनों पतरातु पिठोरिया के रहने वाले हैं. वहीं दो अन्य अपराधी जो भाग गये उनका नाम मनोज कर्माली और हिप्पी बताया जा रहा है. वो भी पतरातु के ही रहने वाले हैं. इसे भी पढ़े : सरयू">https://lagatar.in/saryu-said-got-wrong-answer-to-the-question-asked-in-the-assembly-the-speaker-said-there-is-always-a-complaint-of-wrong-answer/">सरयू

राय ने कहा, विधानसभा में पूछे सवाल का मिला गलत जवाब, स्पीकर बोले, हमेशा आती है गलत जवाब की शिकायत

छापेमारी टीम में ये पुलिस थे शामिल

बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रमेश कुमार, सोनाहातु थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमंबरोम, एएसआई दलगोबिंद महतो, एएसआई जयशंकर प्रसाद और पुलिस जवान शामिल थे. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/10-new-omicron-patients-found-in-delhi-97-patients-across-the-country/">दिल्ली

में Omicron के 10 नये मरीज मिले, देशभर में मरीजों की संख्या 97 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp