Search

गोविंदपुर–गिरिडीह मार्ग पर बस व ट्रेलर की जोरदार टक्कर, कई घायल

Dhanbad : टुंडी थाना क्षेत्र के कमलपुर जंगल के समीप बुधवार को गोविंदपुर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बस और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यही नहीं इस टक्कर में बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Uploaded Image

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस दी. सूचना मिलते ही टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का कार्य शुरू कराया. पुलिस ने बस और ट्रेलर दोनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया था. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

 

वहीं, बस में सवार घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना के कारण गोविंदपुर- गिरिडीह मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और घंटों तक यातायात बाधित रहा.

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि बस और ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. सड़क से मलबा हटाने और यातायात सामान्य करने का कार्य जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp