Search

एक दिन में Business tycoon मस्क को 2 लाख करोड़ का चूना, 87.8 बिलियन डॉलर रह गयी अंबानी की नेटवर्थ

LagatarDesk :   ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. जिसका असर दुनियाभर के रईसों पर पड़ा. उनकी संपत्ति यानी नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार में आयी गिरावट से सबसे ज्यादा नुकसान दुनिया के सबसे रईस शख्स और Business tycoon एलन मस्क को हुआ. हालांकि मस्क की तुलना में बाकी अरबपतियों की संपत्ति कम घटी.

टेस्ला के शेयर 11.5 फीसदी टूटे

गुरुवार को बाजार में आयी गिरावट से टेस्‍ला के शेयर 11.5 फीसदी टूट गये. जिसकी वजह से टेस्‍ला के शेयर की कीमत 829.10 डॉलर रह गयी. टेस्ला के शेयरों के दाम घटने से मस्क की संपत्ति पर असर पड़ा. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार, एलन मस्क की 25.8 बिलियन डॉलर यानी दो लाख करोड़ घट गयी. हालांकि एलन मस्क 216 बिलियन डॉलर संपत्ति के साथ अभी भी दुनिया के रईसों की लिस्ट में टॉप पर हैं. इसे भी पढ़े : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-revokes-suspension-of-12-bjp-mlas-from-maharashtra-considers-it-unconstitutional/">सुप्रीम

कोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द किया, असंवैधानिक माना

नवंबर से अबतक मस्क 124 अरब डॉलर घटी मस्क की दौलत

बता दें कि नवंबर के पहले सप्‍ताह में एलन मस्‍क के पास कुल दौलत 340 अरब डॉलर थी. वहां से एलन मस्‍क 124 अरब डॉलर नीचे आ चुके हैं. खास बात ये भी है कि उस समय बिटकॉइन और बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम भी हाई पर थे. हालांकि वर्तमान समय में इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : श्वेता">https://lagatar.in/fir-lodged-against-shweta-tiwari-controversial-statement-was-given-on-god/">श्वेता

तिवारी पर FIR दर्ज, भगवान पर दिया था विवादित बयान

अंबानी की दौलत में 1.48 बिलियन डॉलर की आयी कमी

दुनिया के रईसों की लिस्ट में टॉप 15 में शामिल अन्य की भी संपत्ति में गिरावट देखने को मिली. मस्क के बाद मुकेश अंबानी की दौलत 1.48 बिलियन डॉलर घट गयी. जिसके बाद अंबानी की दौलत 87.8 बिलियन डॉलर रह गयी. हालांकि अभी भी अंबानी रईसों की लिस्ट में 11वें स्थान पर काबिज हैं.

97.2 बिलियन डॉलर रह गयी लैरी एलिसन की संपत्ति

एलन मस्क और अंबानी के बाद लैरी एलिसन को सबसे ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ा है. उसकी संपत्ति 1.47 बिलियन डॉलर घटकर 97.2 बिलियन डॉलर रह गयी.  अरबपतियों की लिस्ट में लैरी एलिसन 10वें स्थान पर हैं. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-got-a-chance-to-attack-said-china-sitting-on-modis-56-inch-wide-chest-and-he-is-silent/">सुब्रमण्यम

स्वामी  को मिला हमले को मौका, कहा, मोदी की 56 इंच चौड़ी छाती पर चीनी चढ़े बैठे हैं और वह चुपचाप हैं

टॉप 15 में से 3 अरबपतियों की नेटवर्थ में हुआ इजाफा

गुरुवार को टॉप 15 अरबपतियों की नेटवर्थ में से 3 ही अरबपतियों की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. जिसमें जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 705 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 164 बिलियन डॉलर हो गयी.

मार्क जुकरबर्ग और स्‍टीव बॉल्‍मर की संपत्ति भी बढ़ी

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 174 मिलियन डॉलर बढ़ी. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 110 बिलियन डॉलर हो गयी. स्‍टीव बॉल्‍मर की संपत्ति में 1.04 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 108 बिलियन डॉलर हो गयी. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-10-soldiers-killed-in-terrorist-attack-in-balochistan-a-terrorist-pile/">पाकिस्तान

: बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 10 जवानों के मारे जाने की खबर, एक आतंकवादी ढेर

एक साल में अंबानी की संपत्ति में 2 अरब डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट आयी

दूसरी ओर शेयर बाजार में गिरावट आने के कारण भारतीय अरबपतियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. 11वें पायदान पर मौजूद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.48 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 87.8 अरब डॉलर रह गयी. पहले उनकी दौलत 98 अरब डॉलर तक पहुंच गयी थी. वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 2 अरब डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है.

गौतम अडानी की संपत्ति 800 मिलियन डॉलर कम हुई

दुनिया के 12वें सबसे रईस शख्स गौतम अडानी की बात करें तो उनकी संपत्ति में 800 मिलियन डॉलर की गिरावट आयी है. जिसके बाद अंबानी की नेटवर्थ 85.2 बिलियन डॉलर रह गयी. वैसे इस साल इनकी नेटवर्थ में 8 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है. दुनिया के इकलौते ऐसे शख्‍स है जिनकी दौलत में इस साल सबसे ज्‍यादा आया है. इसे भी पढ़े : खान">https://lagatar.in/khan-sir-appealed-to-the-students-by-releasing-a-video-on-facebook-said-do-not-take-part-in-the-demonstration/">खान

सर ने फेसबुक में वीडियो जारी कर छात्रों से की अपील, कहा- प्रदर्शन में ना लें हिस्सा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp