- कई महत्वपूर्ण जांच हुई, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगा आगे का इलाज
रिपोर्ट का है इंतजार : डॉ विद्यापति
मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति ने कहा कि विष्णु अग्रवाल का प्रारंभिक चरण में इलाज के बाद दवाइयां दी गई हैं. रूटीन जांच में सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, अल्ट्रासाउंड, ब्लड शुगर, ईसीजी, इको और यूरिन टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व से भी विष्णु अग्रवाल बीमारियों से ग्रसित है. जिसकी दवाई का सेवन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dams-water-level-reached-181-35-meters-a-radial-gate-opened/">चांडिलडैम का जलस्तर 181.35 मीटर पर पहुंचा, खुला एक रेडियल गेट [wpse_comments_template]
Leave a Comment