Search

बक्सर: डुमरांव में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, एक की मौत

Buxar: बिहार के बक्सर में शुक्रवार को विस्फोट की घटना हुई. घटना जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर मुहल्ले में घर में हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम प्रेमचंद गोंड है. इस धमाके में मृतक का बेटा जख्मी हो गया. घटना के बाद जल्द ही लोग घायल युवक को लेकर कहीं चले गए. इसे भी पढ़ें-  बिहार">https://lagatar.in/bihar-policemen-will-not-be-able-to-operate-mobile-on-duty-dgp-issued-a-decree/">बिहार

: ड्यूटी पर मोबाइल नहीं चला पायेंगे पुलिसकर्मी,  DGP ने जारी किया फरमान  
मिली जानकारी के अनुसार उसके घर में पटाखा बनाने का कारोबार होता था. इसी में विस्फोट हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस घटनास्थल का मुआयान कर जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. धमाके में घायल युवक को स्थानीय लोग कहां लेकर गए हैं, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. पिछले महीने भी भागलपुर में काजवलीचक में अवैध पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था. इसमें पंद्रह लोगों की मौत हो गयी थी. इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp