Buxar: जिसे घरवालों ने मृत मानकर श्राद्ध कर दिया था वह जिंदा है. घरवालों का गम खुशी में बदल गया है. वे बेसब्री से अपने बेटे की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मामला बिहार के बक्सर जिले का है. बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर गांव का छवि मुसहर 12 साल पहले अचानक घर से गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. वह नहीं मिला. परिजनों ने उसे मृत समझ श्राद्ध कर्म कर दिया. विदेश मंत्रालय को पांच महीने पहले इसके बारे में सूचना मिली. पता चला कि एक युवक भटक कर पाकिस्तान पहुंच गया है. वह कराची जेल में बंद है. तब उसे लाने की प्रक्रिया शुरू हुई. उसे अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंप दिया गया. डीएम अमन समीर ने बताया कि युवक को पाकिस्तान सरकार के द्वारा अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया था. वहां से युवक को गुरुदासपुर डीएम को सौंपा गया. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव गुरुदासपुर डीएम ने बिहार पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम युवक को लाने के लिए गुरुदासपुर के लिए निकल गयी. बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही छवि मुसहर को वापस घर लाया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. उसे जल्द ही बक्सर लाया जाएगा. फिर युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-wrote-a-letter-to-cm-hemant-soren-saying-do-not-end-the-service-of-nutrition-friends/">रघुवर
ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा- पोषण सखियों की सेवा खत्म न करें [wpse_comments_template]
बक्सर: भटक कर पाकिस्तान गया युवक 12 साल बाद लौटेगा गांव

Leave a Comment