New Delhi : दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज शाम कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट स्पष्ट रूप से इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य की निंदा करती है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी.
VIDEO | Delhi Car Blast: The Union Cabinet today passed a resolution condemning the Delhi blast near Red Fort on November 10.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
At a cabinet briefing, Union Minister Ashwini Vaishnaw said, “The Cabinet directs that the investigation into the incident (Delhi blast) be pursued with… pic.twitter.com/l3CsxK5YnM
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया गया. मंत्रिमंडल ने इस हमले में मारे गये निर्दोष लोगों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रिमंडल ने हमले में मृतकों के प्रति गहरा शोक जताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, कैबिनेट ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिल्ली विस्फोट की जांच अत्यंत तत्परता और व्यावसायिकता के साथ की जाये ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कठघरे में लाया जा सके. सरकार के उच्चतम स्तर पर स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.
अश्विनी वैष्णव नेकहा कि दुनिया भर की कई सरकारों ने भारत के प्रति एकजुटता और समर्थन के बयान दिये. उसकी सराहना की गयी. जान लें कि सोमवार शाम लाल किले के पास एक शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर आज बुधवार शाम अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई. कैबिनेट की बैठक से पहले CCS की बैठक हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment