औसत पैकेज में काफी उछाल आया
कैंपस सीजन शुरू होने से पहले पीपीओ पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज करीब 19 लाख रुपये था. लेकिन कैंपस सीजन शुरू होने के बाद औसत पैकेज में काफी उछाल आया है. पांच दिसंबर तक जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज 19.25 लाख पहुंच गया. संस्थान के छात्रों को न्यूनतम पैकेज 10 लाख और अधिकतम 50 लाख रुपये का पैकेज मिला है. आईएसएम आईआईटी के बीटेक और पीजी प्रोग्राम के छात्रों को एक बड़ी संख्या में प्लेसमेंट ऑफर मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर बीटेक थर्ड इयर के छात्रों को बड़ी संख्या में इंटर्नशिप का ऑफर मिल रहा है. संस्थान के अबतक 221 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर मिल चुका है. इन छात्रों को जॉब और इंटर्नशिप ऑफर करने वाली कंपनियों गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील जैसी कंपनियों से यह ऑफर मिल चुका है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mistake-in-pms-security-amit-shah-formed-inquiry-committee/">पीएमकी सुरक्षा में चूकः अमित शाह ने बनायी जांच कमिटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment