Search

आइएसएम आइआइटी में 2021- 22 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट जारी

Dhanbad :  इस वर्ष आइआइटी आइएसएम में छात्रों का रिकार्ड संख्या में न सिर्फ प्लेसमेंट जारी है, बल्कि इन्हें काफी बेहतर पैकेज भी मिल रहा है. वर्ष 2021- 22 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट जारी है. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम की करियर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा कैंपस प्लेसमेंट के लिए 200 से अधिक कंपनियों को आमंत्रण भेजा गया है. इस संस्थान के 90 से अधिक छात्रों को दो या उससे अधिक कंपनियों ने नौकरी ऑफर किया है. आईआईटी आईएसएम के छात्र - छात्राओं को प्लेसमेंट के 920 से अधिक ऑफर मिल चुके हैं. जिसमे 149 छात्रों को प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले ही 20 से अधिक कंपनियों ने नौकरी दे दी है. इनमें 137 को प्री प्लेसमेंट ऑफर के जरिए जॉब ऑफर मिला है. इनमें 12 छात्रों को ऑफ कैंपस इंटरव्यू के जरिए प्लेसमेंट मिला था.

औसत पैकेज में काफी उछाल आया

कैंपस सीजन शुरू होने से पहले पीपीओ पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज करीब 19 लाख रुपये था. लेकिन कैंपस सीजन शुरू होने के बाद औसत पैकेज में काफी उछाल आया है. पांच दिसंबर तक जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज 19.25 लाख पहुंच गया. संस्थान के छात्रों को न्यूनतम पैकेज 10 लाख और अधिकतम 50 लाख रुपये का पैकेज मिला है. आईएसएम आईआईटी के बीटेक और पीजी प्रोग्राम के छात्रों को एक बड़ी संख्या में प्लेसमेंट ऑफर मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर बीटेक थर्ड इयर के छात्रों को बड़ी संख्या में इंटर्नशिप का ऑफर मिल रहा है. संस्थान के अबतक 221 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर मिल चुका है. इन छात्रों को जॉब और इंटर्नशिप ऑफर करने वाली कंपनियों  गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील जैसी कंपनियों से यह ऑफर मिल चुका है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mistake-in-pms-security-amit-shah-formed-inquiry-committee/">पीएम

की सुरक्षा में चूकः अमित शाह ने बनायी जांच कमिटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp