New Delhi : सीबीआई (दिल्ली) ने साइबर अपराधियों को मदद करने के लिए mule Account खोलने के आरोप में केनरा बैंक पटना और एक्सिस बैंक पटना के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अधिकारियों में शालिनी सिन्हा और अभिषेक कुमार का नाम शामिल है. शालिनी सिन्हा कैनरा बैक में असिसटेंट मैनेजर है. अभिषेक कुमार एक्सिस बैंक में डेवलपमेंट एसोसिएट हैं.
सीबीआई ने साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी जांच के दौरान बैंक अधिकारियों की मदद से खोले खातें से संबंधित आंकड़ों के विश्लेषण के बाद यह कार्रवाई की है.
जांच के दौरान पाया गया कि इन बैंक अधिकारियों ने साइबर अपराधियों के साथ साजिश रच कर बैंक में खाते खोले. साथ ही साइबर अपराधियों को यह भी बताया कि बैंक के डिजिटल सिस्टम से Red Flag जेनरेट होने पर उससे कैसे बचे.
जांच के दौरान इस बात की भी पुष्टि हुई कि साइबर अपराधियों को की गई इस मदद के बदले बैंक अधिकारियों द्वारा अनुचित लाभ लिया जाता रहा है.
सीबीआई ने साइबर अपराधियों के लिए खाता खोलने के आरोप में एक बैंक अधिकारी को बनारस से और एक अधिकारी को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने दोनों ही अधिकारियों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.
सीबीआई द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान अब तक देश के विभिन्न हिस्सों के 61 ठिकानों पर छापामारी की जा चुकी है. साथ ही इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में साइबर अपराधियों के अलावा उन्हें मदद करने के लिए मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment