Search

रांची में कैंसर समिट 12 को, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Ranchi : कैंसर रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक फाउंडेशन ने रांची में 12 जुलाई कैंसर समिट का आयोजन किया है. जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा के नेतृत्व में यह समिट रांची के होटल रेडिशन ब्लू में होगा. इसका उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. समिट में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी व स्वास्थ्य विभाग के सचिव सहित देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कैंसर रोग निशेषज्ञ शिरकत करेंगे.

आयोजन समिति के प्रमुख डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि समिट में रोजवेल पार्क कमप्रीहैंसिव कैंसर सेंटर न्यूयार्क से डॉ वर्षा गुप्ता, डॉ अरुण शाही, डॉ अरूज ध्यानी, डॉ आदित्य श्रीनिवास व डॉ मोहम्मद नशीर जैसे अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ व राष्ट्रीय स्तर के डॉ सेवंती लिमये, डॉ कुमार प्रभाष के अलावी 50 अधिक विशेषज्ञ भाग लेंगे. ये कैंसर के इलाज में मेडिकल-सर्जरी की नई तकनीक, चिकित्सीय अनुभव व अनुसंधान के बारे में अपने विचार साझा करेंगे. हैदराबाद से आए डॉ वामशी कृष्णा ने कहा कि यदि शुरुआती दौर मे ही कैंसर मरीज का इलाज होय उसके पूर्णतः स्वस्थ होने की संभावना अधिक रहती है.

Follow us on WhatsApp