Search

अभ्यर्थियों, संविदाकर्मियों का नहीं सुध, अब पंचायत चुनाव देख 'सरकार आपके द्वार' का नाटक शुरू- BJP

Ranchi: मुख्यमंत्री के दरवाजे पर अभ्यर्थी और संविदा कर्मी बैठे रहे, लेकिन सुध नहीं ली. अब पंचायत चुनाव नजदीक देखकर सरकार आपके द्वार का नाटक शुरू कर दिया गया है. यह कहना है बीजेपी का. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पिछले 2 वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री आवास के बगल में मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिस कर्मी,पंचायत सचिव अभ्यार्थी, होमगार्ड के जवान, विभिन्न परीक्षाओं में कदाचार के शिकायतकर्ता विद्यार्थी बैठे रहे. लेकिन मुख्यमंत्री समेत किसी भी कैबिनेट मंत्री ने सुध नहीं ली. हद तो तब हो गया जब अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे सहायक पुलिस कर्मियों को बेरहमी से लाठी से पीटा गया और होमगार्ड के जवानों को आधी रात में नक्सलियों की तरह ऑपरेशन करके मोराबादी से हटाया गया. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-said-modi-government-should-give-martyr-status-to-the-farmers-killed-in-the-movement/">हेमंत

सोरेन ने कहा, मोदी सरकार आंदोलन में मारे गये किसानों को दे शहीद का दर्जा, 5-5 करोड़ का मुआवजा भी दे  

2 वर्ष में उपलब्धता शून्य

इससे आगे प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अभी भी जेपीएससी की परीक्षा में अनियमितता की शिकायत को लेकर अभ्यर्थी बैठे हैं. लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. सरकार को पता है कि पिछले 2 वर्ष में उसकी उपलब्धता शून्य रही है. इसलिए वह एक नया ड्रामा करके लोगों का ध्यान बांटना चाह रही है.

जनता का ध्यान बांटने की कोशिश

उन्होंने कहा कि जब नौकरी मांग रहे बेरोजगार राजधानी में थे, तब उनकी सुध नहीं ली गयी. अब सरकार उनके द्वार जाने का नाटक कर रही है. सरकार पिछले 2 वर्षों में पूरे तरीके से असफल रही है. सरकार अब बैकफुट पर है और ऐसे ही कार्यक्रमों के जरिए जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है. साथ ही प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब बीजेपी के अतिरिक्त सत्ताधारी गठबंधन के विधायक भी सरकार के मंत्रियों के परफॉर्मेंस को जीरो बता रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें –एडीजे">https://lagatar.in/in-the-case-of-attack-on-adj-the-high-court-asked-the-dgp-to-appear-in-the-court/">एडीजे

पर हमला मामले में हाइकोर्ट ने डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने को कहा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp