सोरेन ने कहा, मोदी सरकार आंदोलन में मारे गये किसानों को दे शहीद का दर्जा, 5-5 करोड़ का मुआवजा भी दे
2 वर्ष में उपलब्धता शून्य
इससे आगे प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अभी भी जेपीएससी की परीक्षा में अनियमितता की शिकायत को लेकर अभ्यर्थी बैठे हैं. लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि अब पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. सरकार को पता है कि पिछले 2 वर्ष में उसकी उपलब्धता शून्य रही है. इसलिए वह एक नया ड्रामा करके लोगों का ध्यान बांटना चाह रही है.जनता का ध्यान बांटने की कोशिश
उन्होंने कहा कि जब नौकरी मांग रहे बेरोजगार राजधानी में थे, तब उनकी सुध नहीं ली गयी. अब सरकार उनके द्वार जाने का नाटक कर रही है. सरकार पिछले 2 वर्षों में पूरे तरीके से असफल रही है. सरकार अब बैकफुट पर है और ऐसे ही कार्यक्रमों के जरिए जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रही है. साथ ही प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब बीजेपी के अतिरिक्त सत्ताधारी गठबंधन के विधायक भी सरकार के मंत्रियों के परफॉर्मेंस को जीरो बता रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें –एडीजे">https://lagatar.in/in-the-case-of-attack-on-adj-the-high-court-asked-the-dgp-to-appear-in-the-court/">एडीजेपर हमला मामले में हाइकोर्ट ने डीजीपी को कोर्ट में हाजिर होने को कहा [wpse_comments_template]
Leave a Comment