Ranchi: जेपीएससी फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और सीडीपीओ परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा में हो रही देरी को लेकर जेपीएससी परीक्षार्थियों ने सोमवार को जेपीएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों ने कहा कि डेढ़ साल परीक्षा दिए हुए हो गये हैं. लेकिन रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है. जेपीएससी परीक्षा तो लेता है, लेकिन रिजल्ट दबाकर रखता है. फूड सेफ्टी ऑफिसर के 56 पदों के लिए 27 मई 2024 को परीक्षा हुई थी.
इसका विज्ञापन जून 2023 में निकला था और 10 जून 2024 को साक्षात्कार की तिथि तय की गई थी. लेकिन आज तक न रिजल्ट आया और न ही प्रक्रिया आगे बढ़ी.
मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कोई रोक नहीं
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि झारखंड में फूड सेफ्टी ऑफिसर न होने से बाजार में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जांच एजेंसी न होने से आम जनता की सेहत खतरे में है.
सीडीपीओ रिजल्ट पर भी सवाल
इसी तरह सीडीपीओ की पीटी परीक्षा 10 जून 2024 को हुई थी, जिसका रिजल्ट 15 जुलाई को जारी हुआ. केवल 16 दिन की तैयारी अवधि देकर 2 से 4 अगस्त 2024 को मुख्य परीक्षा आयोजित कराई गई. इसमें 64 पदों पर नियुक्ति होनी थी, जिनमें 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थी. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया.
आंदोलन का अड्डा बन चुका है जेपीएससी
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था अब आंदोलनकारियों का स्थायी ठिकाना बन चुकी है. हर बार रिजल्ट जारी कराने के लिए छात्रों को सड़क पर उतरना पड़ता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment