Chandwa : झारकंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि पुलिस के प्रश्रय से लोहा चोरों का मनोबल बढ़ रहा है. दीपू कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट से चोर लोहा चोरी करते हैं, शिकायत करने पर पुलिस पदाधिकारी कहते हैं कि जाने दीजिए, इतना हंगामा क्यों मचाये हुए हैं, आपका तो कुछ चोरी नहीं हो रहा है. दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां के लोगों ने प्लांट लगने और नौकरी के लालच में हरे भरे खेतों को बेच डाला. अब लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्लांट नहीं खुल पाया. उन्होंने इस संबंध में बड़े अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/aaaa-24.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :
तेजस्वी">https://lagatar.in/next-hearing-against-tejashwi-yadav-will-be-held-on-july-6-deputy-cm-had-called-gujaratis-thugs/">तेजस्वी
यादव के खिलाफ अब 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई, डिप्टी सीएम ने गुजरातियों को कहा था ठग [wpse_comments_template]
Leave a Comment