Search

चंदवा : सीएमपीडीआई के भूमि सर्वेक्षण के खिलाफ ग्रामीण हुए गोलबंद, नहीं बनी सहमति

3डी भूमि सर्वेक्षण के खिलाफ केकराही में ग्राम सभा का आयोजन, नहीं बनी सहमति मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ सह बीडीओ, थाना प्रभारी, सीएमपीडीआई के अधिकारी रहे मौजूद Chandwa : चंदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के केकराही गांव में रविवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मालहन ग्राम प्रधान चामू पाहन की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, बीडीओ सह अंचलाधिकारी विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार, सीएमपीडीआई अधिकारी विकास गुप्ता, ठेकेदार संजय, मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shibu-hemant-imposed-emergency-for-tribals-in-jharkhand-salkhan-murmuamshedpur-shibu-hemant-imposed-emergency-for-tribals-in-jharkhand-salkhan-murmu/">जमशेदपुर

: झारखंड में शिबू-हेमंत ने आदिवासियों के लिए लागू किया आपातकाल- सालखन मुर्मू

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का सर्वेक्षण नहीं करने दिया जायेगा. हम सभी लोग अपने पुरखों की जमीन पर खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैं. ग्रामीणों ने अंदेशा जताते हुए कहा कि सर्वेक्षण के बाद सरकार यहां के रैयतों को हटाकर यहां कोल ब्लॉक का निर्माण करेगी. इससे यहां के लोगों को अपने घर व जमीन से बेघर होना पड़ेगा.

उत्खनन करने की योजना नहीं- अधिकारी

ग्रामीणों के सवाल का जवाब देते हुए सीएमपीडीआई अधिकारी विकास गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर यहां सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वेक्षण के माध्यम से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस इलाके में वाटर लेवल, मिनरल्स की मात्रा क्या है. सर्वेक्षण पूरी करने के बाद उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. फिलहाल यहां पर किसी प्रकार का उत्खनन करने की कोई योजना नहीं है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/sss-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> इसे भी पढ़ें :पूर्व">https://lagatar.in/former-ips-amod-kanth-termed-extrajudicial-killings-fake-encounters-as-premeditated-murder/">पूर्व

आईपीएस आमोद कंठ ने न्यायेतर हत्याओं, फर्जी मुठभेड़ों को सुनियोजित हत्या करार दिया

अधिकारियों के आग्रह पर भी नहीं माने ग्रामीण

बैठक में बात नहीं बनता देख एसडीओ शेखर कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, बीडीओ सह अंचलाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी बबलू कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि आपलोगों की जमीन सुरक्षित रहेगी. यहां किसी प्रकार का उत्खनन नहीं किया जायेगा. अभी सिर्फ सर्वे का कार्य चल रहा जिसे चलने दिया जाये. अधिकारियों के आग्रह पर भी ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने बगैर सूचना दिये सर्वे करने का आरोप भी कंपनी पर लगाया है.

धारा 107 को लेकर नाराज दिखे ग्रामीण

बीते दिनों केकराही में ग्रामीणों की बैठक हुई थी, जिसमें बीडीओ विजय कुमार भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बैठक के बाद गांव के सात लोगों के ऊपर प्रशासन ने धारा 107 लगा दिया जो कि पूरी तरह से अनुचित है. बताते चलें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर सीएमपीडीआई कंपनी केकराही, मरमर, देवनदिया आदि क्षेत्रों में 3डी सर्वेक्षण का कार्य कर रही है. सर्वे पूरी कर उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. बैठक में मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा, मालहन ग्राम प्रधान चामू पाहन, देवनदिया ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा, मरमर ग्राम प्रधान बालकिशुन गंझू समेत मालहन, केकराही, देवनदिया, मरमर, लोहरसी, सेकलतरी, चटठर के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp