मरमर व केकराही गांव में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के माल्हन और मरमर गांव में रविवार मध्य रात्रि जंगली हाथियों का झुंड आ धमका. हाथी के देखते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. जंगली हाथियों ने मरमर गांव मे झानो देवी, नागु मुंडा, रामा गंझू, विनय गंझू, भोला मुंडा, चरका गंझू जबकि केकराही गांव मे बच्चू गंझू के घर को ध्वस्थ कर दिया. साथ ही घर मे रखे एक क़्विंटल आलू, डेढ़ क्विंटल मक्का, एक क्विंटल चावल को चट कर गया. हाथियों ने घर में रखे बर्तन और कपड़े को भी नुकसान पहुंचाया. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-political-war-broke-out-over-vande-bharat-express-train/">हजारीबाग
: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर छिड़ी सियासी जंग वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया जतरू कुमार मुंडा मौके पहुंचे. भुक्तभोगियों से मुलाकात कर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का झुंड गांव में आकर उत्पात मचा रहा है, जिससे जान-माल की काफी क्षति हो रही है. ग्रामीण पूरी रात पहरेदारी करते हैं. कुछ दिन पूर्व भी हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया था जिसकी भरपाई अभी तक वन विभाग के द्वारा नहीं की गई है. बार बार जंगली हथियों के उत्पात मचाने की घटना कहीं ना कहीं वन विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/hhh-2-4.jpg"
alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें :
यौन">https://lagatar.in/mla-dhullu-accused-of-sexual-exploitation-and-rape-continues-to-get-relief-from-the-high-court/">यौन
शोषण और रेप के आरोपी विधायक ढुल्लू को हाईकोर्ट से राहत जारी मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर तपेश्वर मुंडा, राहुल मुंडा, रोहित तुरी, प्रदीप मुंडा, मंजू नागु, किटी नागु, सविता नागु, सुनीता देवी, मनोज मुंडा, जलेंद्र मुंडा, फुलदेव मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, अजय मुंडा, बॉबी मुंडा, रोशन मुंडा, दिलीप मुंडा, विदेशी मुंडा, धनेश्वर मुंडा शिवनाथ मुंडा एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment