Search

चंदवा : पीसीसी ढलाई में मानक का नहीं हो रहा पालन, नाबालिगों से भी लिया जा रहा काम

Chandwa : चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत के तहत आने वाले चिरो-गरदाग मुख्य सड़क का पोटपैच और पीसीसी ढलाई का काम चल रहा है. आरोप है कि ठेकेदार पीसीसी ढ़लाई में मानक का पालन नहीं कर रहा है. चिरो विद्यालय के सामने मंगलवार को ढलाई का कार्य हुआ. इस बाबत ठेकेदार के मुंशी सुकुल सिंह ने कहा कि ढलाई में दो बालू, एक छर्री और सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है. भेवरेटर खराब है. उसे ठीक कराने के लिए भेजा गया है. जब ठेकेदार राजकिशोर यादव से ढलाई के मानक के बारे में पूछा गया तो उन्हें ये नहीं मालूम था कि कितना बालू, सीमेंट और छर्री लगाने का मानक तय है. इसे भी पढ़ें– MLA">https://lagatar.in/high-courts-decision-reserved-in-mla-samari-lals-cast-certificate-case/">MLA

समरी लाल के कास्ट सर्टिफिकेट मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/sss-3-2.jpg"

alt="" width="500" height="500" />

नाबालिग लड़कियों से लिया जा रहा काम

पीसीसी ढलाई साइड पर नाबालिग बच्चियों को भी काम करते देखा गया. एक बच्ची आठवीं में तो दूसरी ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रही है. उन्हें मजदूरी के एवज में मात्र 200 रूपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. इस बाबत ठेकेदार राजकिशोर यादव से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. कहा कि इस संबंध में मुंशी से बात कर रहा हूं, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है. यदि आरोप में सच्चाई है तो मुंशी से काम नहीं कराऊंगा, भेवरेटर के बारे में ठेकेदार ने बताया कि उसे ठीक करवाने के लिए चंदवा भेजा गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/lll.jpg"

alt="" width="600" height="400" />       इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/31-proposals-got-approval-in-hemant-cabinet/">हेमंत

कैबिनेट में 31 प्रस्ताव को म‍िली मंजूरी, जानिये ड‍िटेल

बिना भेवरेटर का नहीं होगा काम- जेई

वहीं जेई संतोष कुमार ने कहा कि बिना भेवरेटर काम नहीं होगा. मैं ठेकेदार को फोन कर कहता हूं कि काम बंद कर दे. ढलाई में कम मसाला लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp