समरी लाल के कास्ट सर्टिफिकेट मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/sss-3-2.jpg"
alt="" width="500" height="500" />
नाबालिग लड़कियों से लिया जा रहा काम
पीसीसी ढलाई साइड पर नाबालिग बच्चियों को भी काम करते देखा गया. एक बच्ची आठवीं में तो दूसरी ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रही है. उन्हें मजदूरी के एवज में मात्र 200 रूपये प्रतिदिन दिया जा रहा है. इस बाबत ठेकेदार राजकिशोर यादव से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. कहा कि इस संबंध में मुंशी से बात कर रहा हूं, लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है. यदि आरोप में सच्चाई है तो मुंशी से काम नहीं कराऊंगा, भेवरेटर के बारे में ठेकेदार ने बताया कि उसे ठीक करवाने के लिए चंदवा भेजा गया है.alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/31-proposals-got-approval-in-hemant-cabinet/">हेमंत
कैबिनेट में 31 प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानिये डिटेल

Leave a Comment