Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत के हेसालोंग गांव से एक महिला का शव फंदे से लटका मिला. महिला की पहचान कलावती देवी, पति धीरज मुंडा के रूप में हुई है. घटना शनिवार देर रात की है. मृतका का पति धीरज मुंडा पिछले दिनों लाधुप पंचायत के हेसला गांव में डायन बिसाही, ओझा गुणी के नाम पर हुई हत्या मामले में जेल में बंद है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रवादी">https://lagatar.in/sharad-pawar-is-not-deterred-by-split-in-nationalist-congress-party-peoples-support-is-with-us-sanjay-raut/">राष्ट्रवादी
कांग्रेस पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं शरद पवार, लोगों का समर्थन हमारे साथ है : संजय राउत [wpse_comments_template]
चंदवा : महिला का फंदे से लटका मिला शव

Leave a Comment