अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शरीक हों
शनिवार को चाणक्य आईएएस एकेडमी की रांची शाखा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी. इस दौरान कहा गया कि विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चे के सुनहरे भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं और छात्र-छात्राओं को भी उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. इसे देखते हुए खुद एके मिश्रा ऐसे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे. ऐसे में आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं के साथ साथ अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शरीक हों, ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य को साकार किया जा सके.अभिजीत रे भी कैरियर सेमिनार में मौजूद रहेंगे
उन्होंने कहा कि सेमिनार में विद्यार्थियों और अभिभावकों का प्रवेश नि: शुल्क होगा. प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि चाणक्य आईएएस एकेडमी से तैयारी कर यूपीएससी 2021 में 50वां रैंक हासिल कर सफलता पाने वाले अभिजीत रे भी कैरियर सेमिनार में मौजूद अभ्यर्थियों से रू-ब-रू होंगे और अपनी सफलता को साझा करेंगे. अभिजीत रे की संघर्ष से सफलता तक की मेहनत अभ्यर्थियों को सफलता के लिए प्रेरित करेगी. इसे भी पढ़ें – समीर">https://lagatar.in/patna-chirag-paswan-at-the-launch-program-of-gitam/">समीरउरांव का बयान कहीं आदिवासियों के अस्तित्व और सम्मान पर हमला तो नहीं : राकेश सिन्हा [wpse_comments_template]

Leave a Comment