Search

कार्लोस अल्काराज ने जीता सिनसिनाटी ओपन का खिताब

New Delhi : सिनसिनाटी ओपन जीतने का स्पेन के कार्लोस अल्काराज का सपना पूरा हो गया है. मंगलवार को जानिक सिनर के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में उन्हें विजेता घोषित किया गया.


विंबलडन फाइनल के बाद विश्व के नंबर एक जानिक सिनर और नंबर दो कार्लोस अल्काराज के बीच होने वाले सिनसिनाटी ओपन फाइनल पर दुनियाभर के टेनिस प्रेमियों की नजर थी. फैंस एक रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे थे. लेकिन फैंस को थोड़ी मायूसी हासिल हुई. वजह जानिक सिनर की अस्वस्थता रही.


अल्काराज और सिनर के बीच मैच निर्धारित समय पर शुरु हुआ था. शुरुआत से ही सिनर गर्मी से परेशान दिख रहे थे. पहले सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने डॉक्टर को बुलाया और गर्मी से निपटने के लिए बर्फ की मदद भी ली, लेकिन मैच को जारी नहीं रख सके.

 

23 मिनट के बाद वह रिटायर होने पर मजबूर हो गए. इसके बाद अल्काराज को विजेता घोषित किया गया. यह उनका पहला सिनसिनाटी ओपन खिताब था और साल का कुल छठा खिताब था.

 

सिनर की परेशानी का पता तब चला जब सर्विस में वह एक भी पॉइंट नहीं जीत पाए. सर्विस सिनर का मजबूत पक्ष माना जाता है. लगातार पांचवां गेम हारने के बाद सिनर ने डॉक्टर को बुलाया और जल्द ही कार्लोस अल्काराज से हाथ मिलाकर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी.


सिनर अगर फाइनल जीत जाते तो वह रोजर फेडरर (2014-15) के बाद लगातार टाइटल जीतने वाले पहले खिलाड़ी होते. मैच के बाद सिनर ने कहा कि  मैं आपको निराश करने के लिए माफी मांगता हूं. मैं कल से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. मुझे लगा कि मैं रात तक बेहतर हो जाऊंगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मैंने लड़ने की कोशिश की. लेकिन, खेल नहीं पाया. इसलिए मैं माफी मांगता हूं.


विजेता घोषित किए जाने के बाद कार्लोस अल्काराज ने जानिक सिनर के लिए कहा कि मैं जानता हूं कि आप इन परिस्थितियों से और बेहतर कमबैक करेंगे, उससे भी बेहतर जैसा आप हमेशा करते हो. यही असली चैंपियन करते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp