Search

क्रिकेटर नीतीश राणा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- जो कुछ पाया है, महाकाल की कृपा से

Lagatar Desk :  भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने मंगलवार को उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना की. राणा ने गर्भगृह में माथा टेककर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. 

 

महाकाल खुद मुझे बुलाते हैं

राणा ने मीडिया से बात करते हुए महाकाल के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो-तीन साल से महाकाल आ रहा हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि यहां आने वाला मैं नहीं हूं, बल्कि महाकाल खुद मुझे बुलाते हैं. जितनी बार भी आया हूं, एक अलौकिक ऊर्जा महसूस की है. 

 

 

जो कुछ भी मिला, महाकाल की कृपा से ही मिला

नीतीश राणा ने अपने क्रिकेट करियर और निजी जीवन की सफलताओं का श्रेय भी महाकाल को दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में जो कुछ भी जीवन में मिला है, वो बाबा महाकाल की कृपा से ही संभव हुआ है.

 

2024 में केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) की कप्तानी मिली और फिर 2025 में मेरी पत्नी सांची मारवाह ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया. यह सब बाबा की कृपा है. राणा ने आगे कहा कि अगर भगवान महाकाल का आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा, तो जीवन और करियर में आगे भी सफलता मिलती रहेगी. 

 

महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना होती है श्रद्धालुओं की भीड़

गौरतलब है कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. महाकाल मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है और यहां रोजाना आम से खास लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp