Koderma: राज्य में 3 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगा है. इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए काम करना है. गाइडलाइन के तहत बारात और जुलूस पर प्रतिबंध है. लेकिन इसके बाद भी इसका उल्लंघन हो रहा है. ऐसा मामला शनिवार को कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड में आया.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrest-9-criminals-every-day-1275-criminals-went-to-jail-in-the-last-143-days-know-in-which-case-how-many-arrests-have-been-made/77141/">रांची
पुलिस हर दिन 9 अपराधियों को कर रही गिरफ्तार,पिछले 143 दिनों में 1275 अपराधी गये जेल, जानें किस मामले में कितनी हुई गिरफ्तारी
जमानत पर छोड़ा गया
बताया जाता है कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के दशारो इलाके में कुछ लोग डीजे बचाते हुए जा रहे थे. यह गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन था. प्रशासन को जब सूचना मिली तो पुलिस ने कार्रवाई की. मरकच्चो थाना प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर डीजे और वाहन नंबर बीआर-47P 3100 जब्त कर थाने लाये. गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में इस मामले में डीजे ऑपरेटर पप्पू यादव और खलील अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया. बाद में दोनों को जमानत देकर थाने से छोड़ा गया.
इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/mamta-denies-allegation-of-pms-waiting-for-30-minutes-says-i-had-to-wait-myself/77285/">पीएम
मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोप को गलत बताया ममता ने, कहा, मुझे खुद इंतजार करना पड़ा
[wpse_comments_template]
Leave a Comment