Search

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के खिलाफ केस दर्ज, 1.99 करोड़ की ठगी का आरोप

LagatarDesk : टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) विवादों में फंस गये हैं. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में करणवीर के खिलाफ 40 साल की एक महिला ने केस दर्ज करवाया है. महिला ने करणवीर समेत अन्य पांच लोगों पर 1.99 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही करणवीर का भी बयान दर्ज करेगी. (पढ़े, मानसून">https://lagatar.in/monsoon-knock-farmers-will-benefit-from-good-rains-baus-agricultural-meteorologist-advised/">मानसून

की दस्तक, अच्छी बारिश से किसानों को होगा फायदा, BAU के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने दी सलाह)

पैसा मांगने पर गोली से मारने की दी धमकी

एएनआई के मुताबिक, करणवीर ने 2.5 फीसदी ब्याज पर 1.99 करोड़ लौटाने की बात कही थी. लेकिन केवल एक करोड़ ही वापस किया गया. महिला ने एफआईआर में बताया कि जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसे गोली से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने उससे बतमीजी से बात की. इसे भी पढ़े : 5G">https://lagatar.in/cabinets-seal-on-5g-spectrum-auction-internet-speed-will-increase-10-times/">5G

स्पेक्ट्रम की नीलामी पर कैबिनेट की मुहर, 10 गुना बढ़ जायेगी इंटरनेट की स्पीड

आखिरी बार कंगना रनौत के शो लॉक अप में आये थे नजर

बता दें कि करणवीर बोहरा आखिरी बार कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आये थे. शो में एक्टर ने अपने बारे में कई खुलासे किये थे. उन्होंने बताया था कि पैसे न लौटा पाने की वजह से उनपर कई केस चल रहे हैं और वो कर्ज में डूब हुए हैं. एक्टर ने कहा था अगर मेरी जगह कोई और होता तो अब तक आत्महत्या कर लेता. इसे भी पढ़े : तपन">https://lagatar.in/tapan-kundu-murder-case-cbi-files-chargesheet-died-in-ranchi/">तपन

कुंडू हत्याकांड : CBI ने दाखिल की चार्जशीट, रांची में हुई थी मौत

कई रियलटी शो में हिस्सा ले चुके हैं करणवीर बोहर

करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज बोहरा है. करणवीर बोहरा लॉक अप शो के अलावा ‘नच बलिए 4’, ‘झलक दिखला जा 6’, ‘खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘बिग बॉस 12’ समेत कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. हालांकि वो कोई भी शो जीत नहीं पाये. इसलिए ‘लॉक अप’ के लॉन्च पर उन्हें मीडिया और कंगना रनौत ने ‘लूजर’ कहकर बुलाया था. इसे भी पढ़े : बसंत">https://lagatar.in/basant-soren-case-bjp-seeks-time-from-eci-to-file-rejoinder/">बसंत

सोरेन मामला : BJP ने रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए ECI से मांगा समय

करणवीर ने फिल्म तेजा से अपने करियर की शुरुआत की

करणवीर बोहरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म तेजा से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर टीवी की दुनिया से जुड़ गये. एक्टर ने `कुसुम`, `क्या हादसा क्या हकीकत`, `क्योंकि सास भी कभी बहू थी`, `दिल से दी दुआ: सौभाग्यवती भव:`, `कसौटी जिंदगी के` जैसे सीरियल्स में काम किया है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-girija-devi-became-the-head-of-bermo-block-for-the-third-time-defeating-ruma-devi-by-4-votes/">बेरमो

: तीसरी बार बेरमो प्रखंड की प्रमुख बनी गिरिजा देवी, रूमा देवी को 4 वोटों से हराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp