धारा 144 का उल्लंघन हुआ
उपजिलाधिकारी इटावा की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि आदर्श आचार संहिता के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन हुआ है.क्या है मामला
आरोप है कि रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव सैफई के अभिनव उच्च विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान पोलिंग बूथ में जाने और वापसी के समय अखिलेश ने बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की थी, जो कि चुनावी आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के 7 चरणों में से तीन चरण संपन्न हो चुके हैं. अब चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और आखिरी यानी सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसे भी पढ़ें – हिजाब">https://lagatar.in/amit-shah-said-on-hijab-controversy-people-of-all-religions-should-adopt-school-uniform-and-dress-code/">हिजाबविवाद पर अमित शाह बोले- सभी धर्म के लोगों को स्कूल यूनिफार्म और ड्रेस कोड अपनाना चाहिए [wpse_comments_template]

Leave a Comment