Search

राजीव कुमार समेत पांच लोगों पर एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज

Ranchi : राजीव कुमार समेत पांच लोगों पर रांची एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज किया गया है. आदिवासी जमीन को षड्यंत्र कर धोखाधड़ी कर बेचने और विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में बरियातू थाना के रहने वाले दीपक कच्छप ने यह मामला दर्ज कराया है. दीपक के द्वारा एसटी-एससी थाना में दर्ज कराए गए मामला में कहा गया है कि हेहल अंचल अंतर्गत मौजा भीठा थाना संख्या 187 के खाता संख्या-6 प्लॉट संख्या 926 रकवा 1 एकड़ 41 डिसमिल भूमि और खाता संख्या 84 के प्लॉट संख्या 611, रकवा 89 डिसमिल कुल रकबा 2 एकड़ 20 डिसमिल भूमि 1959 में जिसका डीड संख्या 5252 है. मेरे परदादा द्वारा खतियान रैयत के उत्तराधिकारी मोहम्मद इब्राहिम अली से खरीदा गया. भूमि की खरीद के तुरंत बाद से अपना मकान बनाकर उस जमीन पर किसी कार्य करके हमारा पूरा परिवार जीवन यापन करते आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें –नियुक्ति">https://lagatar.in/discrepancies-in-the-appointment-rules-general-caste-people-studying-outside-should-also-get-the-benefit-of-employment/">नियुक्ति

नियमावली में विसंगतियां, बाहर पढ़ने वाले सामान्य जाति के लोगों को भी मिले नियोजन का लाभ
गैरकानूनी तरीके से जमीन की बिक्री की गई दीपक के द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी द्वारा गैरकानूनी तरीके से दोबारा जमीन की बिक्री कर दी गई और इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. खतियानी रैयत के कुछ उत्तराधिकारी और भू-माफिया अली असगर, अनिल कुमार, राजीव कुमार, अली इरफान और मोहम्मद इस्लाम के द्वारा पूर्व में बिकी हुई जमीन को साजिश के तहत जालसाजी करके गलत तरीके से जाली कागज और कुर्सीनामा बनाकर हमारी पूरी जमीन बेच दी. जिससे हम गरीब आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल हो जाएं. इस जमीन पर आकर इन लोगों के द्वारा हमारे जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर हमारे साथ जाति सूचक शब्द से गाली-गलौज करके अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp