Medninagar (Palamu) : चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ एवं खाम्ही गांव में रविवार की रात में चार स्टोन क्रशर प्लांट में आगजनी मामले में स्टोन क्रशर प्लांट संचालक सह मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेडमा निवासी राकेश कुमार सिंह, बढकू सिंह, चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गांव निवासी राजू गुप्ता, दिलीप साव एवं गुड्डू साव ने चार नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार शक के आधार पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसुरमू गांव निवासी सकेन्द्र यादव उर्फ अभय यादव, सोनी यादव, चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा कला गांव निवासी विशाल चौधरी एवं चैनपुर थाना क्षेत्र के मलतुआ गांव निवासी अशोक सिंह उर्फ बुटन सिंह सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढें - पोषण">https://lagatar.in/no-honorarium-to-nutrition-sakhi-for-nine-months-resentment/">पोषण
सखी को नौ माह से मानदेय नहीं, आक्रोश चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है. जल्दी सभी आरोपी को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा इसे भी पढें - केंद्र">https://lagatar.in/central-government-is-giving-10-thousand-solar-power-pumps-to-the-women-of-jharkhand-will-help-in-farming/">केंद्र
सरकार झारखंड की महिलाओं को दे रही 10 हजार सौर ऊर्जा पंप, खेती में मिलेगी मदद [wpse_comments_template]
स्टोन क्रशर प्लांट में आगजनी मामले में चार नामजद सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Comment