Latehar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को जिले के नेतरहाट स्थित टुटुवापानी पहुंचे. टुटुवापानी में सीएम ने विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का शिलान्यास व उदघाटन किया. सीएम ने कार्यक्रम में 23127.80 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया. कार्यक्रम में नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज निर्माण विरोधी संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज निर्माण के विरोध किये गये आंदोलनों में अब तक दर्ज किये गये सभी मामले वापस होंगे. उन्होने कहा कि नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज निर्माण का विरोध के दौरान यहां के लोगों को काफी यातनायें सहनी पड़ी हैं. उन्होने कहा कि उनके पिता शिबू सोरेन इस फायरिंग रेंज निर्माण के विरोध मे यहां आये थे. उनका अधूरा सपना आज पूरा हो गया. उन्होने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार ने उन्हे एवं उनके परिवार को परेशान करने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल किया. लेकिन वे इससे घबराने वाले नहीं है. उन्होने कहा कि यह कुर्सी उन्हें यहां की जनता ने दी है. उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को सिर्फ लूटा है और झारखंड के खजाने को खाली कर दिया है. यह व्यापारियों की सरकार है. मौके पर लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. एक लंबे संघर्ष के बाद नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज निर्माण को अवधि विस्तार नहीं मिला है. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-opium-cultivator-moin-munda-jailed-for-9-years-the-court-ruled-on-the-testimony-of-sp/">रांची
: अफीम की खेती करने वाले मोईन मुंडा को 9 साल की जेल, SP की गवाही पर कोर्ट ने सुनाया फैसला मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी हमलोग यहां आते थे और नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज निर्माण का विरोध किये. लेकिन आज हम यहां जश्न मनाने आये हैं. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हम आज जहां खड़े हैं वहां 1964 का इतिहास है. तब से यहां आंदोलन हो रहा है, लेकिन किसी सरकार ने यहां के विस्थापितों की सुधी नहीं ली. मौके पर आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर, अनिल मनोहर और सेलेस्टीन कुजूर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो
भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे [wpse_comments_template]
नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज आंदोलन से जुड़े मामले होंगे वापस : हेमंत सोरेन

Leave a Comment