Ranchi: रांची पुलिस ने वाहनों के शीशा में लगे काले फिल्म को हटाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के आदेश पर रांची शहर के अलग-अलग हिस्से में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहनों के शीशा से काला फिल्म हटाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है.
इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को पुलिस ने रुकवाया और काला फिल्म लगे वाहनों से काला फिल्म हटाया और जुर्माना भी लगाया. पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वाहनों में काला फिल्म, प्रेशर हॉर्न, साइलेंसर को मॉडिफाइ कर आवाज निकाल कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश है. इसी निर्देश के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment