Ranchi/Ramgarh: सूचना है कि रामगढ़ की भुरकुंडा पुलिस ने राजेश राम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार किया है. भुरकुंडा थाना में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में वारंट पेंडिंग था. पिछले माह भी राजेश राम को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन भुरकुंडा पुलिस ने उस वक्त उसे ना ही रिमांड किया और ना ही गिरफ्तार किया था.
19 अगस्त को पुलिस ने जिस राजेश राम को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह झारखंड पुलिस मुख्यालय में अक्सर आता जाता रहता था. वह पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित गणेश नाम पुलिस पदाधिकारी के पास बैठता था. उस पर वसूली करने के भी आरोप हैं.
Lagatar Media ने 13 अगस्त और 18 अगस्त को इसे लेकर खबरें प्रकाशित की थी. खबरों में यह बताया गया था कि राजेश राम किस तरह अपराधिक मामलों में आरोपी है और वह कैसे पुलिस मुख्यालय में आता-जाता, उठता-बैठता है. 18 अगस्त की खबर में उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के बारे में खुलासा किया गया था. साथ ही यह बताया गया था कि कैसे पुलिस की गिरफ्त में आने और वारंट लंबित रहने के बाद भी वह छूट गया था.
पढ़ें, Lagatar में प्रकाशित दोनों खबरें...
Leave a Comment