Ranchi : रामगढ़ पुलिस का वांटेड राजेश राम पुलिस मुख्यालय में बैठता है. वह एक अधिकारी के पास जाता है. घंटों बैठता है. उसका वाहन JH-01G-4..5 पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़ा रहता है. राजेश राम को लेकर पुलिस के तमाम अधिकारी अलग-अलग तरह की राय रखते हैं. और अलग-अलग चर्चा करते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 6 अगस्त और 8 अगस्त को राजेश राम पुलिस मुख्यालय में मौजूद था. वह रात के करीब 7.00 बजे तक वहीं था. सूत्रों के मुताबिक वह किसी गणेश नाम के पुलिस पदाधिकारी के पास बैठा रहता है. राजेश राम के बारे में कई तरह की अपुष्ट सूचनाएं भी हैं. जिसमें एक बड़ी सूचना कोयला कारोबारियों से जुड़ाव का है.
पुलिस मुख्यालय में एक प्राइवेट और उसमें भी आपराधिक अतीत वाले व्यक्ति का आना-जाना कई सवालों को जन्म देता है. इस बीच सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि राजेश राम को पिछले दिनों रामगढ़ जिला की पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जमानत मिल गयी. लेकिन उसी जिले के एक थाने में उसे खिलाफ दर्ज एक अन्य मामले में गिरफ्तारी वारंट होने के बाद भी पुलिस ने उसे रिमांड नहीं किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment