Search

अनुराग गुप्ता के डीजीपी होने की वजह से IPS बनने से चुके पुलिस अफसर : बाबूलाल मरांडी

Ranchi :  राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति देने को लेकर आहूत यूपीएससी की बैठक ना होने के दूसरे दिन विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बयान जारी किया है. बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि यूपीएससी ने उन्हें बैठक में शामिल रखने से मना कर दिया. इस कारण 12 अगस्त को बैठक नहीं हो सकी.

 

अनुराग गुप्ता की वजह से योग्य अफसर का आईपीएस बनना टला

बाबूलाल मरांडी ने अपने बयान में आगे कहा है कि अनुराग गुप्ता के डीजीपी रहने की वजह से ही राज्य पुलिस के योग्य अफसरों को आईपीएस बनने का जो अवसर मिला था, वह अनिश्चितकाल के लिए टल गया है. यह तब हुआ है, जब प्रोन्नति पाने वाले अफसरों के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है.

 

12 अगस्त को होने वाली बैठक अचानक टल गई

मालूम हो कि यूपीएससी ने राज्य सेवा के पुलिस अफसरों को प्रोन्नति देने के लिए 12 अगस्त को बैठक बुलायी थी. बैठक में शामिल होने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता दिल्ली भी गए थे. 

 

लेकिन अचानक बैठक रद्द कर दी गई. बैठक रद्द होने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन बाबूलाल मरांडी ने अपने बयान में इसका कारण यूपीएससी द्वारा अनुराग गुप्ता को डीजीपी नहीं मानना बताया है.

 

बाबूलाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है याचिका

उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी ने अनुराग गुप्ता की डीजीपी पद पर नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह होनी है. हर सुनवाई से पहले इसको लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाये जाते रहे हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp