Ranchi : रांची की बहनों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जुलाई महीने की 2500 की सम्मान राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी गई है. पहले चरण में 3 लाख 86 हजार 693 महिलाओं को कुल 96 करोड़ 67 लाख 32 हजार 500 रुपये डीबीटी के जरिए मिले हैं.
जिले के अलग-अलग इलाकों में यह राशि इस तरह दी गई है – अनगड़ा में 16,490, अरगोड़ा (नगर निगम) में 11,923, बड़गाईं (नगर निगम) में 8,924, बेड़ो में 20,622, बुंडू में 8,489, बुंडू नगर पंचायत में 3,424, बुढ़मू में 17,657, चान्हो में 19,715, हेहल (नगर निगम) में 15,170, इटकी में 10,455, कांके में 31,540, कांके (नगर निगम) में 1,291, खलारी में 9,675, लापुंग में 11,216, मांडर में 23,279, नगड़ी में 17,677, नगड़ी (नगर निगम) में 7,439, नामकुम में 17,696, नामकुम (नगर निगम) में 8,368, ओरमांझी में 18,164, राहे में 9,527, रातू में 18,467, सिल्ली में 21,194, सोनाहातू में 12,820, तमाड़ में 18,500 और सदर (नगर निगम) में 26,971 महिलाओं को लाभ मिला है.
जिन महिलाओं का नाम पहले से लिस्ट में है. लेकिन बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है, उन्हें तुरंत आधार सीडिंग करानी होगी, वरना आगे पैसा नहीं मिलेगा. वहीं जिनका भौतिक सत्यापन बाकी है, उनका काम भी तेजी से चल रहा है. जैसे ही सत्यापन पूरा होगा, बाकी योग्य महिलाओं को भी पैसा भेज दिया जाएगा. अगर आपका सत्यापन लंबित है, तो आप अपनी आंगनबाड़ी दीदी से मिलकर फॉर्म भर सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment