Ranchi : आज रांची के राजभवन में दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलने पहुंचे.इस मुलाकात का मकसद था, राज्यपाल को आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता देना. प्रमंडलीय आयुक्त ने राज्यपाल को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया कि वे 15 अगस्त 2025 को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें.
बातचीत के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यपाल को समारोह की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया- कहां-कहां से परेड निकलेगी, मंच पर कौन-कौन होगा, और लोगों के बैठने की व्यवस्था कैसी रहेगी.राज्यपाल ने भी समारोह के बारे में उत्सुकता जताई और इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों से तैयारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने की बात कही
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment