Search

पुलिस मुख्यालय में लगातार आने वाले राजेश राम पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज

Ranchi : राजेश राम नामक युवक पुलिस मुख्यालय में अक्सर आता-जाता है, उस राजेश राम का आपराधित अतीत है. राजेश राम के खिलाफ दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकांश मामले रामगढ़ जिला के अलग-अलग थानों में दर्ज है. जबकि एक-एक मामला दुमका और जमशेदपुर में दर्ज है.

 

Uploaded Image

 

पिछले दिनों लगातार मीडिया ने राजेश राम से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद राजेश राम के बारे में नए तथ्य सामने आये हैं. तथ्यों के मुताबिक राजेश राम वसूली के खेल में शामिल है. ओड़िसा के एक व्यापारी से ठगी करने के मामले में उसका नाम सामने आया था. कफ सिरप बनाने वाली एक कंपनी से भी ठीक का मामला है. हालांकि किसी भी मामले में उसके खिलाफ किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इसकी वजह राजेश राम को मिलने वाला संरक्षण है. 

 

Uploaded Image

 

तथ्यों के मुताबिक वह मुख्यालय में पदस्थापित एक पदाधिकारी गणेश सिंह के पास आता है. घंटो उसके साथ बैठता है. राजेश राम करीब 20 साल से दागी है. उसके खिलाफ वर्ष 2005-06 से अपराधिक मामले दर्ज होते रहे हैं. यह सब रिकॉर्ड में है. इसके बाद भी राजेश राम कई बार लोगों ने पुलिस की सुरक्षा में रामगढ़ में देखा है. पुलिस के कनीय पदाधिकारी उस पर हाथ डालने से डरते हैं. उसके खिलाफ भुरकुंडा थाना में दो, बरकाकाना थाना में दो, पतरातू थाना में 9, रामगढ़ थाना, टाटानगर थाना और दुमका थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं.

 

Uploaded Image

 

जानकारी के मुताबिक राजेश राम रामगढ़ के अलावा रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहता है. रामगढ़ पुलिस ने पिछले दिनों यहीं से उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त जिसने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किया था, वह भी एक पुलिस पदाधिकारी है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे तुरंत जमानत मिल गई. उसके खिलाफ रामगढ़ जिला में ही एक वारंट पेंडिंग है, लेकिन पुलिस ने उसे दूसरे मामले में ना तो गिरफ्तार किया और ना ही रिमांड किया.

 

इसे भी पढ़ें...

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp