NewDehi : दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. खबर है कि CBI द्वारा सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जायेगा. जानकारी सामने आयी है कि CBI ने इस मामले में ईडी के हवाले दस्तावेज कर दिये हैं. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने शराब घोटाले से संबंधित FIR और अन्य दस्तावेजों की कॉपी प्रवर्तन निदेशालय(ED) को सौंप दी है. अब डिप्टी सीएम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
‘How can the country progress? Game of CBI, ED’: Kejriwal on LOC to Sisodia
Read @ANI Story | https://t.co/LJGQK8HmcJ#manishsisodiya #LookOutCircular #ArvindKejriwal #CBIRaid pic.twitter.com/DEinwFBKw2
— ANI Digital (@ani_digital) August 21, 2022
It’s unfortunate that PM keeps thinking against whom should a CBI ‘Look Out Circular’ be issued today. Today, the country is looking for a leader who can give solutions to inflation, unemployment. The public will give a ‘look out notice’ to them in 2024:Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/AwOJibGPwG
— ANI (@ANI) August 21, 2022
इसे भी पढ़ें : आरबीआई के बुलेटिन में लेख, बड़े पैमाने पर बैंकों के निजीकरण से फायदे से अधिक नुकसान संभव
केंद्र सरकार महंगाई से लड़ने के बजाय पूरे देश से लड़ रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI की कार्र्वाई को लेकर ट्वीट किया कि केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई से लड़ने के बजाय पूरे देश से लड़ रही है. केजरीवाल ने कहा कि रोज सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. इससे पूर्व सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर में उन 14 आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें : पुतिन के सलाहकर अलेक्जेंडर डुगिन बच गये, कार बम धमाके में मारी गयी बेटी दारिया, टोयोटा लैंड क्रूजर स्टार्ट करते ही हुआ धमाका
मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने पर कहा कि ये क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? इससे पहले सिसोदिया ने पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक बयान भी शेयर किया, जिसमें वे सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार! CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक
CBI रेड के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि जब सीबीआई रेड से कुछ नहीं मिला तो लुक आउट नोटिस जारी कर दिया. मोदी जी को रेड करवाने की बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर सोचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई की हकीकत मोदी जी की जुबानी सुनना चाहिए. मेरे घर से एक पैसा नहीं मिला.
मनीष सिसोदिया ने शराब नीति पर सफाई दी कि कोई घोटाला नहीं हुआ है, सब बकवास है. कहा कि सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है. गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती. इनकी दिलचस्पी अरविंद केजरीवाल को रोकने की है.