Search

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी की मौत की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल

Ranchi: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत को मर्डर मिस्ट्री करार देते हुए बाबूलाल मरांडी ने CBI से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने विशेष मेडिकल समिति गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग राज्य सरकार से किया है. कहा कि रूपा तिर्की तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारी थी. मौत के बाद जिस प्रकार से परिजनों ने आरोप लगाया है, वह संदेहास्पद मौत की श्रेणी में आता है.
उन्होंने कहा कि मृत महिला कि मां के द्वारा दिए गए आवेदन मामले की गंभीरता को समझने के लिए पर्याप्त है. मामला बेहद संवेदनशील है. आरोप ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति पर है, जो इस सरकार में पहले से ही बदनाम एवं कुख्यात रहा है. जो मामले को रफादफा करवाने का प्रयास कर सकता है और सारे सबूत मिटवा सकता है.

शव का पोस्टमार्टम सीनियर डॉक्टरों की टीम से कराया जाए

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उक्त परिस्थितियों में सर्वप्रथम मृत महिला दारोगा के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज के वरीय डाक्टरों की टीम बनाकर करवाया जाये. साथ ही कहा कि साहिबगंज पुलिस पर आरोपी का इतना दबदबा है कि वहां की पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच कर ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि आदिवासी होनहार दारोगा के कथित हत्या मामले की जांच बिना विलंब सीबीआई को सुपुर्द कर देना चाहिए. वहां की पुलिस अभियुक्तों को बचाने के लिये सबूतों को नष्ट करा सकती है. मरांडी ने कहा कि लड़की के परिजन लगातार कुछ खास पुलिसकर्मी और सफेदपोश द्वारा टॉर्चर करने का आरोप लगाया है, यह आरोप काफी संवेदनशील है. ऐसे मामले पर सरकार को यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए सीबीआई को जांच सौंपना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp