Search

CBSE 12th Exam: दो सप्ताह होगी समीक्षा, फिर परीक्षा रद्द करने का लिया जा सकता है निर्णय

Lagatar Desk : देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की मांग बढ़ रही है. शिक्षा मंत्रालय से मिले संकेत बता रहे हैं कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो सकती है. सीबीएसई की तरफ से मौजूदा स्थिति की दो सप्ताह में समीक्षा की जाएगी. इसके बाद अल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम पर विचार किया जाएगा.
सीबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण की स्थिती बीते वर्ष से ज्यादा भयावह है. मौजूदा स्थिति पिछले साल की तुलना में चार गुना अधिक खराब है. संभव है कि बाकि सेशन के लिए स्कूल भी बंद ही रहें. 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला जून में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद ही लिया जाएगा. वैसे परीक्षा के जल्द आयोजित होने की अभी कोई संभावना नहीं है.

ऑनलाइन एग्जाम हो सकता है विकल्प

देश में कई बड़े स्कूल घरानों का मानना है कि परीक्षा रद्द किए जाने की बजाय ऑनलाइन एग्जाम के विकल्प पर विचार किया जा सकता है. सबसे दुविधा या मुश्किल में स्टूडेंट्स फंसे हैं, जिन्हें परीक्षाएं देनी हैं. पेरेंट्स भी बच्चों और टीचर्स की सेफ्टी के साथ ही उन विदेशी यूनिवर्सिटीज के बारे में सोच रहे हैं, जो इंटरनल स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दे रही हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp