Search

सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित की

Ranchi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. सीबीएसई के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से प्रारंभ होंगी. इस बार सीबीएसई ने परीक्षाओं की तारीख पत्रिका (Date Sheet) परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की है, जो अब तक का सबसे प्रारंभिक प्रकाशन है.

 

सीबीएसई ने बताया कि इस वर्ष पहली बार कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है.

 

परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय सीबीएसई ने छात्रों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया है —

 

1. छात्रों द्वारा सामान्यतः लिए जाने वाले विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल (gap) रखा गया है.


2. प्रवेश परीक्षाओं (Entrance Exams) की तारीखों को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पहले पूरी की जाएंगी, ताकि छात्र दोनों परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें.


3. मूल्यांकन (evaluation) के दौरान शिक्षकों को लंबे समय तक विद्यालय से दूर न रहना पड़े, इसका भी ध्यान रखा गया है.


4. 40,000 से अधिक विषय संयोजनों (subject combinations) का विश्लेषण करके यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी छात्र के दो विषयों की परीक्षा एक ही दिन न पड़े.


5. परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रारंभ होगी.

सीबीएसई ने कहा कि यह संभव हो पाया क्योंकि सभी स्कूलों ने अपने List of Candidates (LOC) समय पर जमा किए.

 

जल्दी जारी की गई तिथि-पत्रिका से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कई लाभ मिलेंगे —

 

* छात्र समय से तैयारी शुरू कर सकेंगे, जिससे परीक्षा का तनाव कम होगा और प्रदर्शन बेहतर होगा.
* शिक्षक और परिवार परीक्षा व मूल्यांकन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियों की योजना बना सकेंगे.
* विद्यालय गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई को प्रभावित किए बिना बोर्ड की तैयारियां सुचारू रूप से कर सकेंगे.
* परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों को अपनी गतिविधियां व्यवस्थित करने के लिए अधिक समय मिलेगा.

इसके अतिरिक्त, यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि जेईई (मुख्य) और सीबीएसई परीक्षाएं एक ही दिन न पड़ें, एनटीए (NTA) ने कहा है कि जेईई आवेदन पत्र में छात्रों को कक्षा 11वीं का पंजीकरण संख्या भरनी होगी. छात्र और विद्यालय सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in से तिथि पत्रिका डाउनलोड कर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp