Ranchi : प्रदेश भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पांच नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया.
जारी पत्र के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिला के चार नेताओं को घाटशिला उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ कार्य करने का दोषी पाया गया. इन नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष तुषारकांत और सक्रिय कार्यकर्ता सुरेश महली शामिल हैं.
इसी क्रम में घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बताया गया है कि कौशिक कुमार घाटशिला उपचुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के विरोध में प्रचार करते पाए गए.प्रदेश भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले किसी भी नेता या कार्यकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment