Ranchi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली (पूर्व) ने हाल ही में कुछ अनाधिकृत स्रोतों द्वारा डुप्लिकेट मार्कशीट, प्रमाणपत्रों व दस्तावेजों में सुधार के लिए त्वरित समाधान देने का दावा किए जाने की जानकारी दी है. बोर्ड ने इस तरह की जानकारी को गलत और भ्रामक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है.
सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि ये अनौधिक प्लेटफार्म बोर्ड से संबद्ध नहीं हैं और न ही इन्हें ऐसी सेवाएं प्रदान करने का कोई अधिकार है. ऐसे स्रोतों पर निर्भर रहना न केवल गलत जानकारी का कारण बन सकता है, बल्कि इससे वित्तीय नुकसान और अन्य गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं.
सीबीएसई का निर्देश
सीबीएसई ने सभी छात्रों, अभिभावकों और अन्य संबंधित पक्षों से अनुरोध किया है कि वे केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in या अन्य आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही डुप्लिकेट दस्तावेज़, प्रमाणपत्र सुधार या परीक्षा संबंधित सेवाओं की जानकारी प्राप्त करें. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं होगा, जो अनाधिकृत या तीसरे पक्ष के स्रोतों से प्राप्त जानकारी के कारण उत्पन्न हो सकती है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment