Ranchi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए दो कार्यक्रम आयोजित किए गए. पहले कार्यक्रम में स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत एवेन्यू प्लांटेशन किया गया और विभिन्न कार्यालयों में डस्टबिन का वितरण किया गया.
इस अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और कार्यस्थल को साफ-सुथरा रखना था. पुराने ड्रमों को दोबारा इस्तेमाल करते हुए ट्री गार्ड्स बनाए गए और पौधों के साथ लगाए गए. इससे पौधों की सुरक्षा के साथ-साथ “रीयूज और रिसोर्सफुलनेस” का संदेश भी दिया गया. अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा को अपनी कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाएं.

इसी क्रम में “स्वच्छ परिसर की ओर एक कदम” पहल के तहत डस्टबिन बांटे गए. इसका मकसद कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाना था. स्लोगन के जरिए कर्मियों को साफ-सफाई का संदेश दिया गया.
दूसरे कार्यक्रम में “सतर्कता – हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के तहत हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) पंकज कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता को हर व्यक्ति को अपने कार्य में अपनाना चाहिए. सतर्कता सिर्फ किसी एक की नहीं, बल्कि सबकी ज़िम्मेदारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment