Search

रांची नगर निगम ने छठ की तैयारी तेज की, प्रशासक ने कई तालाबों का किया निरीक्षण

Ranchi : छठ महापर्व को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने आज कई तालाबों का निरीक्षण किया और सफ़ाई, प्रकाश, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया.प्रशासक ने कहा कि छठ महापर्व अब नजदीक है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी तेजी से काम पूरा करें ताकि श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल मिल सके.

 

तालाबवार मुख्य निर्देश

1. बटन तालाब: सफ़ाई की स्थिति ठीक मिली. सफ़ाई अभियान लगातार चलाने को कहा गया. सीढ़ियों पर नाम या नंबर लिखने वालों पर कार्रवाई का निर्देश. सीढ़ियों की पेंटिंग और प्रकाश व्यवस्था जल्दी पूरी करने को कहा. तालाब के आसपास बैरिकेडिंग और सड़क के पास बोलार्ड लगाने का निर्देश दिया गया. प्रवेश मार्गों पर सफ़ाई और जल छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा गया.

 


2. शालीमार तालाब, धुर्वा:  सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक मिली. तालाब की गहराई के अनुसार बैरिकेडिंग और लाल रिबन लगाने को कहा गया. श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे पूजा सामग्री केवल विसर्जन कुंड में ही डालें.

 


3. जगन्नाथपुर तालाब: यहां तेजी से सफ़ाई अभियान चलाने और अतिरिक्त कर्मी लगाने के निर्देश दिए गए. तालाब की सुंदरता बढ़ाने, फिटकरी-ब्लीचिंग छिड़काव करने और हाई मास्ट लाइट लगाने को कहा गया. जल की सफाई के लिए वीड हार्वेस्टिंग मशीन से नियमित सफ़ाई करने का आदेश दिया गया. पाथवे को पेवर ब्लॉक से समतल करने को कहा गया.


4. धुर्वा डैम:  सफ़ाई संतोषजनक पाई गई. चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश. सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और लाल रिबन लगाने को कहा गया. रास्तों की नियमित सफ़ाई पर जोर दिया गया. 

 

प्रशासक ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य है कि छठ पूजा के दौरान सभी घाट स्वच्छ, सुरक्षित और रोशनी से भरे रहें. इसके लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासकगण, स्वच्छता और अभियंत्रण शाखा के अधिकारी व निगम कर्मी मौजूद थे

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp