Search

सीसीएल ने सीयूजे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

Ranchi : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के जनसंचार केंद्र में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य इस वर्ष की थीम 'सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी' को जनमानस तक पहुंचना और विशेषकर युवाओं में सजगता एवं पारदर्शिता की भावना को मजबूत करना था.

 

कार्यक्रम की शुरुआत जनसंचार केंद्र की फैकल्टी सदस्य डॉ रश्मि वर्मा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में एक जागरूक और सतर्क नागरिक प्रहरी की भूमिका निभाता है. पत्रकारिता के विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदार रहना होगा तभी वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका को सही मायनों में समझ सकेंगे.

 

कार्यक्रम में सीसीएल की ओर से सतर्कता विभाग की खुशबू लता और गांधीनगर से नोडल ऑफिसर डॉ अनीता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. दोनों का स्वागत एवं सम्मान जनसंचार केंद्र के अध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह एवं डॉ अमरेन्द्र द्वारा किया गया.

 

भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिता में दिखा छात्रों का उत्साह

कार्यक्रम के पहले सत्र में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने सतर्कता, जवाबदेही और नैतिकता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए. इसके पश्चात नारा लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई.खुशबू लता ने अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सतर्कता की शपथ दिलाई, जिसमें ईमानदारी, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लिया गया.

विजेताओं की सूची:

* प्रथम स्थान: अर्चना कुमारी
* द्वितीय स्थान (संयुक्त): राशि साहा एवं मृत्युंजय कुमार
* तृतीय स्थान: पलक मिश्रा

नारा लेखन प्रतियोगिता

* प्रथम स्थान: सुमेधा कुमारी
* द्वितीय स्थान: प्रशांत कुमार मिश्रा
* तृतीय स्थान (संयुक्त): सोमा रानी कुंडू एवं अतुल प्रकाश

प्रशंसा पुरस्कार

  • आदर्श राठौर,
  • आकांक्षा सिंह
  • सौरभ तिवारी 
  • अर्पित कुमार

कार्यक्रम का समापन डॉ राजेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर जनसंचार केंद्र के डॉ अमृत कुमार, रामनिवास सुथार, अजेंगा पमाई सहित विभाग के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp