Search

चास शहर की निगरानी करेगा सीसीटीवी कैमरा, अपराध पर लगेगा लगाम

Bokaro : बोकारो जिले में चास सबसे व्यस्तम इलाका है. यहां अक्सर छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन अब इन घटनाओं पर अंकुश लग जायेगा. क्योंकि अब चास शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. नगर निगम ने इस दिशा में पहल करना शुरू कर दिया है. निगम के अधिकारियों ने चास में कई महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया है. (पढ़ें, BIG">https://lagatar.in/big-breaking-cbi-will-investigate-sapphire-student-vinay-murder-case-high-court-orders/">BIG

BREAKING : सफायर के स्टूडेंट विनय हत्याकांड की जांच CBI करेगी,हाईकोर्ट ने दिया आदेश)

पहले फेज में लगेंगे 25 सीसीटीवी कैमरे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-6.jpg"

alt="" width="1080" height="657" /> नगर निगम ने चास शहर के चेकपोस्ट, महावीर चौक, रानाप्रताप चौक, निगम कार्यालय, सिद्धु कानू चौक समेत अन्य जगहों को चिन्हित किया है. जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पहले फेज में 20 से 25 कैमरे लगेंगे. जिसकी मॉनिटरिंग निगम कार्यालय से होगी. इसके लिए निगम में बड़ा एलईडी लगाया गया है. वहीं अबतक 8 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

विकास कार्यों की समीक्षा करने में भी मिलेगी मदद

[caption id="attachment_350844" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/BOKARO.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> विकास रंजन, सिटी मैनेजर,चास[/caption] सिटी मैनेजर ने विकास रंजन ने बताया कि पहले फेज में 20 से 25 कैमरे लगाये जा रहे हैं. चिन्हित जगहों पर कैमरे लगाये जाने का काम चल रहा है. कैमरा लगने से विकास कार्यों की दैनिक समीक्षा करने में मदद मिलेगी. विकास रंजन ने कहा कि पहले फोटो वीडियो मंगवाया जाता था. कैमरे लगने के बाद सीधा कैमरे को खंगाला जा सकेगा.

खराब पड़े हैं करीब 40 सीसीटीवी कैमरे

[caption id="attachment_350842" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-4-copy-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रुस्तम अंसारी, थाना प्रभारी,चास[/caption] इस बारे में चास थाना प्रभारी ने कहा कि निगम द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. जो काफी अच्छी पहल है. इससे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. मामले के उद्भेदन में भी काफी सहूलियत होगी. बता दें कि बालीडीह, सिवंडीह, नया मोड समेत कई जगहों पर करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. हालांकि सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

पुलिस को मामले के उद्भेदन में होगी सहूलियत

बता दें कि शहर में अक्सर बाइक चोरी, दुकानों में चोरी और छिन्नतई की घटनाएं होती रहती हैं. इन घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस को घटनाओं का उद्भेदन करने में सहुलित होगी. दूसरी तरफ बेखौफ बदमाशों के गतिविधियों पर स्वतः रोक लग जायेगी. अभी हाल में ही पुलिस ने इंडियन बैंक में हुए लूट मामले का उद्भेदन सीसीटीवी कैमरे के जरिये की थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी के साथ लूटे गये रुपये भी बरामद किये थे. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/controversial-tmc-mp-mahua-moitra-said-does-not-want-to-live-in-an-india-where-bjps-patriarchal-brahminical-outlook-dominates/">TMC

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी है

कूड़े के नियमित उठाव के बावजूद जगह-जगह पर लगा है कचरे का अंबार

नगर निगम चास द्वारा साफ-सफाई और कूड़े का नियमित उठाव हर दिन होता है. इसके बावजूद जगह-जगह पर कचरे का अंबार लगा रहता है. मौहल्ले वाले अक्सर इसकी शिकायत करते हैं. बगैर सफाई एवं कूड़े के उठाव किये डेली रिपोर्ट समिट होता था. अब निगम क्षेत्र की सफाई हुई? झाड़ू लगाये गये? कूड़े उठाये गये? इन सभी सवालों की जबाब सीसीटीवी फुटेज खंगालने से निगम को मिल जायेंगे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-girl-hangs-herself-from-fan-police-engaged-in-investigation/">बोकारो

: युवती ने पंखे से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp