New Delhi : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध केवल बयानबाजी से नहीं, बल्कि स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई कर जीते जाते हैं.
Indian Air Force tweets, "The IAF Combined Graduation Parade (CGP) of the 216th Course was reviewed by General Anil Chauhan, Chief of Defence Staff, at the Air Force Academy today. A total of 244 Flight Cadets (including 29 women cadets) were commissioned into the IAF. Six… pic.twitter.com/MEduP3xgah
— ANI (@ANI) December 13, 2025
वे हैदराबाद (तेलंगाना) के डुंडीगल स्थित एयर फोर्स अकादमी (एएफए) में आयोजित संयुक्त दीक्षांत समारोह (सीजीपी) में बोल रहे थे. CDS यहां कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर (आरओ) थे.
इस अवसर पर जनरल अनिल चौहान ने 216वें कोर्स के स्नातक फ्लाइट कैडेटों को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया. 244 फ्लाइट कैडेट दीक्षांत समारोह में शामिल हुए जिनमें 215 पुरुष और 29 महिला कैडेट शामिल थे.
इससे पूर्व सीडीएस का स्वागत एयर मार्शल तेजिंदर सिंह, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ट्रेनिंग कमांड और एयर मार्शल पी.के. वोहरा, कमांडेंट, एएफए ने किया.
जनरल अनिल चौहान ने समारोह मे कहा कि किसी भी देश की ताकत उसके शब्दों(बयान) और प्रतीकात्मक दावों से साबित नहीं हो जाती. जनरल अनिल चौहान ने कहा कि अनुशासन, ठोस योजना और निर्णायक अमल किसी देश की असली सैन्य क्षमता दिखाते हैं.
CDS ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना तंज कसा कि हाल ही(ऑपरेशन सिंदूर के समय) में उस देश ने झूठे जीत के दावे किये. सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.
नये अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि आप ऐसे समय में सेवा में आ रहे हैं, जब ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है. सलाह दी कि मौजूदा समय में हर समय सतर्कता, फुर्ती और तैयार रहने की आवश्यकता है.
सैन्य सेवा की जरूरत केवल संकट के समय के लिए नहीं होती, लगातार तैयार रहना पड़ते है. सफलता की यही कुंजी है. कहा कि भारत की मजबूती देश के मजबूत संस्थानों, लोकतांत्रिक स्थिरता और सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर टिकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment