Daltonganj: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस सोशल ऑडिट यूनिट की पलामू जिला इकाई ने गूगल मीट पर मनाया. इस कार्यक्रम में पलामू जिला के बीआरपी, बीआरपी एफसी, बीआरपी डब्लूडी, राज्य स्रोत व्यक्ति के साथ राज्य निदेशक ने भाग लिया. कोरोना संकट के दौरान मनरेगा मजदूरों के हक व उनके अधिकारों के लिए काम रहे बीआरपी व उनके परिजनों के अलावा मजदूरों की हुई मौत पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सोशल ऑडिट यूनिट, झारखंड राज्य निदेशक गुरजी सिंह ने लोगों को इस दिन की बधाई दी. उन्होंने कहा था कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से मनरेगा मजदूर वर्ग काफी प्रभावित हुआ. हमलोगों को मनरेगा मजदूरों के साथ इस संकट के समय खड़ा रहने की जरूरत है. इसके साथ ही साथ मनरेगा मजदूरों के काम की मांग से लेकर सभी तरह की समस्याओं में मदद करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को अपने अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए हमेशा से संघर्ष करना पड़ा है. इसके लिए हमलोगों को मनरेगा कर्मी के साथ समन्वय बनाकर मनरेगा मजदूरों के अधिक से अधिक काम दिलायी जाये. साथ ही समय से मजदूर भुगतान के लिए पहल किया जाना चाहिए.
मजदूरों के लिए पहल करना चाहिए- जवाहर मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर मेहता ने कहा कि किसी भी तरह के प्राकृतिक आपदा आती है. तो मजदूर वर्ग सबसे पहले प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को कोरोना संकट के समय पर मजदूरों के अधिकार तथा उन्हें खाने से लेकर अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए पहल करना चाहिए. क्योंकि सोशल ऑडिट यूनिट काफी नजदीक से मनरेगा मजदूरों के साथ जुड़ा हुआ है. झारखंड नरेगा वॉच के राज्य समन्वय जेम्स हेरेंज ने भी मजदूरों से कहा कि इस कोरोना संकट के समय में मजदूरों के साथ हमेशा खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में हम लोगों खास कर मनरेगा मजदूरों का सहयोग करने की जरूरत है. हम लोगों को काम की मांग सहित गांव में संचालित हो रहे मनरेगा योजनाओं के निगरानी की जरूरत है. ताकि अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके. इसके साथ मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान हो सके.
कोरोना से सबसे ज्यादा मजदूर हुए प्रभावित
एनसीडीएसचआर के राज्य समन्वयक मिथिलेश कुमार ने सभी लोगों को मजदूर दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे आपदा से मजदूर वर्ग काफी प्रभावित हुए हैं. मजदूर संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में हमें दलित आदिवासी व कमजोर वर्ग के मजदूरों की मदद के लिए तैयार रहने की जरूरत है. क्योंकि इस संकट के समय मजदूरों को काम के साथ स्वास्थ्य जैसे बुनियादी सुविधा की भी जरूरत है. इसके लिए भी सभी साथियों को काम करने की जरूरत है.
कार्यक्रम को बीआरपी अरविंद कुमार सिंह, सुधीर सिंह, दानी महतो, अनिल पासवालन, बीआरपी सुशील एक्का, सहित काफी संख्या में बीआरपी और भीआरपी ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि मजदूरों को संगठित करने. उन्हें मनरेगा के प्रति जागरूक किया जाये. ताकि मनरेगा मजदूरों का अधिकार सुनिश्चित हो सके. इससे लोगों ने मजदूरों को इस कोरोना संकट के समय में मदद करने की बात कही. कार्यक्रम को संचालन सोशल ऑडिट यूनिट के पलामू जिला के डीआरपी आश्रिता तिर्की ने की.