Koderma: श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आज अहिंसा के अवतार भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भक्तजनों ने अपने-अपने घरों में बड़े ही श्रद्धापूर्वक और आनंदपूर्वक मनाया. सबसे पहले लोगों ने अपने घरों में झंडारोहण किया. साथ ही अपने घरों में वाद्य यंत्र के रूप में घंटी और थाली बजाकर महावीर के जन्मोत्सव मनाया. सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों को पूरा किया गया. शहर के बड़ा मंदिर में 1008 भगवान महावीर की प्रतिमा को पांडुक शिला पर विराजमान किया गया.
सबसे पहले भगवान महावीर की प्रतिमा का अभिषेक शांतिधारा संजय जैन गंगवाल ने किया. आज पहली बार अभिषेक शांतिधारा बड़े कलश के द्वारा किया गया. पूजन एवं जनकल्याण का श्री फल चढ़ाया गया. इसके बाद भगवान का पालना झुलाने का सौभाग्य बबिता जैन गंगवाल को प्राप्त हुआ. साथ ही नये जैन मंदिर में अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य सुरेश सेठी, ऋषभ सेठी, प्रदीप पाटनी को प्राप्त हुआ.
जूम एप के जरिये पूरा होगा कार्यक्रम
आज ही के दिन ही लोगों ने परम पूज्य आचार्य प्रसन्न सागर जी गुरुदेव का 33वां दीक्षांत महोत्सव भी मनाया. शाम के वक्त सभी भक्तजन अपने-अपने घरों में दीपक जलायेंगे. और रात्रि में जैन समाज के बच्चों की ओर से जूम एप पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर नाटक, नृत्य और भजनों का आयोजन होगा.
मानवता आज बारूद के ढेर पर खड़ी है
संदेश देते हुए वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा की लोगों तक भगवान महावीर के अहिंसा के सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. मानवता आज बारूद के ढेर पर बैठी है. ऐसे समय में भगवान महावीर के जीवन दर्शन सिद्धांत ही विश्व शांति को कायम कर सकती है. इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या, उपाद्यक्ष कमल जैन सेठी, मंत्री ललित जैन सेठी, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन और समाज के पदाधिकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार जैन अजमेरा ने सभी लोगों को भगवान महावीर जन्म जयंती की बधाई और शुभकामनायें दी.

Leave a Comment